
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : बेनियापुकुर इलाके के एक बार में काम करनेवाली बार गर्ल को अपने फ्लैट में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने बार के बैंड मास्टर को गिरफ्तार किया है। घटना कसबा थाना के राजडांगा मेन रोड इलाके की है। अभियुक्त का नाम गगन कुमार उर्फ रणवीर जॉन (40) है। वह मूलत: पंजाब के लुधियाना का रहनेवाला है। वह राजडांगा मेन रोड में किराये के एक फ्लैट में रहता है। अभियुक्त को बुधवार को अलीपुर कोर्ट में पेश करने पर उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।