खुलेआम घूम रहे थे 3 बांग्लादेशी, दबोचे गये | Sanmarg

खुलेआम घूम रहे थे 3 बांग्लादेशी, दबोचे गये

arrested Bangladeshi

बनगांव : बनगांव थाने की पुलिस ने गश्त के दौरान बनगांव कलमबगान इलाके से तीन बांग्लादेशी युवकों को गिरफ्तार किया। बताया गया है कि ये तीनों इलाके में खुलेआम घूम रहे थे जब गश्त लगा रहे पुलिस कर्मियों ने इन्हें देखा। उनकी संदिग्ध गतिविधियों को देख पुलिस ने इनसे पूछताछ की तो उन्होंने पहले बताया कि वे अपने एक रिश्तेदार के यहां आये हुए हैं। हालांकि रिश्तेदार के बारे में पूछने व उन्हें कुछ दस्तावेज दिखाने को जब पुलिस ने कहा तो उनके होश उड़ गये। वे इसमें असमर्थ रहे। बाद पुलिस को पता चला कि ये तीनों बांग्लादेश के रहने वाले हैं और वे कुछ दिनों से घुसपैठ कर यहां अवैध तरीके से रह रहे थे। जिस पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार लिया। अभियुक्तों के नाम सोहाग मिया, हसन मिया, यासीन सरकार है। तीनों बांग्लादेश के बर्मन बारी जिला, कोमिला के रहने वाले हैं।

Visited 18 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर