
कोलकाता : कोलकाता के विभिन्न इलाकों से चुराये गये मोबाइल फोन बांग्लादेश में सप्लाई करनेवाले गिरोह का कोलकाता पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। कोलकाता पुलिस के वॉच सेक्शन के अधिकारियों ने बहूबाजार इलाके से एक बांग्लादेशी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से चोरी के 22 मोबाइल फोन जब्त किये गये हैं। पुलिस के अनुसार वॉच सेक्शन के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग बहूबाजार में चोरी के मोबाइल फोन की तस्करी करने वाले हैं।