
कोलकाता : महानगर के डोरिना क्रॉसिंग के निकट रविवार की दोपहर मिनी बस पलटने से 20 यात्री घायल हो गए। घटना न्यू मार्केट थानांतर्गत एस.एन बनर्जी रोड की है। इनमें से 12 लोगों काे उद्धार कर एसएसकेएम पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। दुर्घटना की खबर पाकर मौके पर तुरंत ट्रैफिक पुलिस,दमकल और डीएमजी कर्मी पहुंचे। क्रेन की मदद से बस को वापस सीधा किया गया। इस घटना को लेकर परिवहन मंत्री फिरहाद हकीम ने पुलिस को अनफिट बसों पर कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अधिकतर दुर्घटनाएं बस के टायर में रिसोलिंग के कारण होती है।