
हावड़ा : नवान्न अभियान के दौरान हावड़ा से गिरफ्तार 18 भाजपा कर्मियों को जमानत मिल गयी। गत मंगलवार को अभियान के दौरान सांतरागाछी में हुए विवाद के बाद पुलिस ने 18 लोगों को गिरफ्तार किया। गत बुधवार को हावड़ा कोर्ट के चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के यहां उन्हें पेश किया गया था। जहां जज ने 4 लोगों को दो दिन के लिए पुलिस हिरासत एवं बाकी 14 लोगों को सशर्त जमानत में छोड़ दिया था लेकिन उन्होंने जमानत शर्तों को पूरा नहीं किया। इसके बाद वे फिर से जेल हिरासत में चले गये। रविवार को आखिरकार सभी को जमानत में छोड़ दिया गया।