
दुर्गापुर : दुर्गापुर अनुमंडल अस्पताल से एक नवजात शिशु को रहस्यमय ढंग से गायब करने का आरोप है। उस नवजात शिशु की मां अपने बच्चे को ढूंढने के लिए लोगों से रो-रोकर मदद की गुहार लगा रही है। सूचना पाकर अनुमंडल अस्पताल पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया एवं शिशु वार्ड की महिलाओं से पूछताछ कर मामले की छानबीन में जुट गई है। वही पुलिस सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है। अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर धीमान मंडल ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।