
कोलकाता : छोटे बच्चों को साथ लेकर यात्रा करने वाली महिलाओं को अक्सर बस स्टैंड पर परेशानी का सामना करना पड़ता है। एकांत स्थान न होने के कारण वह मजबूरी में बच्चों को डिब्बे का दूध पिलाती हैं। इस समस्या के समाधान के लिए अब कोलकाता नगर निगम ने एक अहम कदम उठाया है। इसके तहत अब बस स्टैंड पर ही ब्रेस्टफीडिंग रूम बनाये जायेगे, ताकि मां अपने बच्चे को आराम से दूध पिला सके। सूत्रों के मुताबिक, बेहाला पर्णश्री बस स्टैंड में सबसे पहले इस रूम को बनाने के बारे में सोचा जा रहा है। इस बारे में मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि नए बस स्टैंड में बैठने की जगह और स्मार्ट शौचालय होंगे। इसके साथ ही फीडिंग रुम भी तैयार करवाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर यह प्रोजेक्ट सफल रहा तो पूरे कोलकाता में ऐसे बस स्टैंड बनाए जाएंगे।