बाबुल ने किया बहुत बड़ा विश्वासघात : भाजपा

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पूर्व केंद्रीय मंत्री व आसनसोल के सांसद बाबुल सुप्रियो के तृणमूल में जाने से भाजपा अचंभित है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने इस संबंध में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया, लेकिन अन्य भाजपा नेताओं का कहना है कि बाबुल सुप्रियो ने भाजपा के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात किया है। बाबुल सुप्रियो के तृणमूल में जाने पर प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा, ‘वह 2 बार मंत्री रह चुके हैं और एक बार उन्हें मंत्री पद से हटाया गया तो पद के लालच में तृणमूल में शामिल हो गये। उन्होंने आसनसोल की जनता के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात किया है। सब काम उन्होंने हमेशा ही कम समय के लिए किया, कम समय के लिए बैंक में नौकरी की, कम समय के लिए भाजपा में आये थे और अब कम समय के लिए तृणमूल में गये हैं। हालांकि 2024 के लोकसभा चुनाव में आसनसोल से भाजपा ही जीतेगी। इस आया राम, गया राम की राजनीति को लोग देख रहे हैं और लोग ही इसका जवाब देंगे।’ वहीं बाबुल के मुद्दे पर भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कहा, ‘केवल पद के लिए राजनीति करना लोकतंत्र के पक्ष में स्वस्थ राजनीति नहीं है, ये लोकतंत्र के लिए हानिकारक है। जिन्होंने घोषणा की कि तृणमूल में नहीं जाएंगे, तृणमूल के प्रवक्ता ने ​जिनके बारे में काफी कुछ कहा, अभी उसी बाबुल सुप्रियो को तृणमूल ने अपना लिया। इससे अधिक सुविधावादी राजनीति भला और क्या हो सकती है ? तृणमूल प्रवक्ता की उस दिन की बातें ठीक है या फिर अभिषेक बनर्जी की बातें ठीक है ? तृणमूल कांग्रेस एक नीतिहीन राजनीतिक पार्टी है, कार्यक्रमविहीन और सुविधावादी राजनीतिक पार्टी है।’
दिलीप की चुप्पी पर सवाल
बाबुल सुप्रियो के तृणमूल में जाने के मुद्दे पर दिलीप घोष ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्होंने कहा कि पार्टी के अन्य लोगों ने प्रतिक्रिया दी है, मेरी प्रतिक्रिया जरूरी नहीं है। यहां उल्लेखनीय है ​कि दिलीप घोष और बाबुल सुप्रियो के बीच के रिश्ते कभी ठीक नहीं रहे और दोनों काे अक्सर ही एक-दूसरे पर कटाक्ष करते देखा जाता था।

शेयर करें

मुख्य समाचार

अल्जाइमर के खतरे को कम करता है ये वेज फूड

नयी दिल्ली : एक अध्ययन से पता चला है कि चीन, जापान और भारत जैसे देशों में मिलने वाले शाकाहारी और पारंपरिक भोजन अल्जाइमर रोग के आगे पढ़ें »

बुधवार को करें ये 5 सरल उपाय, बिजनेस से लेकर करियर में मिलेगी तरक्की

कोलकाता: हिंदू मान्यताओं के अनुसार बुधवार का दिन विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी को समर्पित है। मान्यता है कि जिसकी कुंडली में बुध की स्थिति कमजोर होती आगे पढ़ें »

ऊपर