
दक्षिण 24 परगना : वन विभाग के कर्मियों ने 6 दिनों के बाद कुलतली के डोंगाजोड़ा शेखपाड़ा के घने जंगल से बाघ को आखिरकार पकड़ लिया। बाघ के मूवमेन्ट करने पर उसके सिर में दो नींद वाली गोली चलाई गई । जिससे बाघ काबू आया और पिंजरा में कैद किया गया। वन विभाग बाघ को घने जंगलों में ले जाएँगे। बाघ के पकड़े जाने पर कुलतली में ख़ुशी का माहौल है। बताते चलें बाघ पकड़ने के दौरान एक व्यक्ति घायल भी हो गया था।