
आसनसोलः जामुड़िया थाना अंतर्गत श्रीपुर फाड़ी क्षेत्र के बोगरा मोड एनएच 2 पर एक लॉरी जिसमें गिट्टी भरी हुई थी उसके चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया घटना करीब सुबह 5:00 से 6:00 बजे की है जब एक बाइक सवार आ रहा था और पत्थर लदी लोरी के नीचे दब जाने से उसकी मौत हो गई। तकरीबन 3 घंटे मशक्कत के बाद बॉडी को उधार कर कर पुलिस उसे आसनसोल जिला अस्पताल ले गई। इस दुर्घटना के कारण नेशनल हाईवे पर तकरीबन 1 घण्टे जाम लगा रहा। बताया जाता है कि मृत व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हुई है।