कोलकाता : जादवपुर विश्वविद्यालय में नये अंतरिम वीसी की राज्यपाल व आचार्य डॉ. सी वी आनंदा बोस द्वारा नियुक्ति की गयी। इसे लेकर मंत्री अरूप विश्वास ने राज्यपाल पर निशाना साधा। मंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा तृणमूल से मुकाबले में नहीं सक रही है। राज्यपाल भाजपा के एजेंडा पर काम कर रहे हैं। वे बंगाल के लोगों के लिए काम नहीं कर रहे हैं। ऐसे कई राज्यपाल आयेंगे और चले जायेंगे लेकिन ममता बनर्जी हैं और रहेंगी।
Visited 108 times, 2 visit(s) today