
नदिया : सरकारी राशन का आटा बाजारों व गैर राज्याें में तस्करी करने की कोशिश के आरोप में कोतवाली थाने की पुलिस ने एक अभियुक्त को दबोच लिया। गुरुवार को यह घटना कालीरहाटी कोरापाड़ा इलाके में घटी। अभियुक्त का नाम समीर सरकार बताया गया है कि जो खुदरा राशन के कारोबार में भी शामिल है। पुलिस ने अभियुक्त के पास से 50 किलो सरकारी राशन का आटा जब्त किया।