
बारासात : बारासात अंचल के इच्छापुर घोषपाड़ा इलाके के निवासी मंटू घोष की हत्या के आरोप में बुधवार को पुलिस ने अभियुक्त बड़े भाई संटू घोष को गिरफ्तार कर लिया। परिवारवालों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर इस दिन ही बारासात कोर्ट में पेश किया। यह घटना 30 जनवरी को घटी थी। दोनों भाइयों के बीच संपत्ति बंटवारे को लेकर शुरू हुई लड़ाई में बात हाथापाई व मारपीट तक पहुंच गयी थी। तभी संटू ने छोटे भाई को डंडे से पीटना शुरू कर दिया और उसका सिर फोड़ दिया। परिवारवालों ने मंटू को अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे कोलकाता के आरजीकर अस्पताल में रेफर किया गया और 7 फरवरी को उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद से ही अभियुक्त फरार था जिसे आखिरकार पुलिस ने दबोच लिया।