
बैरकपुर : मोहनपुर थाना अंतर्गत सिउली ग्राम पंचायत के कॉलेज इलाके के निवासी पूर्व सेना कर्मी जन्मेजय महतो व उनके बेटों पर हमला कर उन्हें पीटने के आरोप में पुलिस ने एक अभियुक्त राकेश कुंडू को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त को पुलिस ने थाना इलाके से ही गिरफ्तार किया। अभियुक्त को गुरुवार बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया। मामले में पुलिस अन्य अभियुक्तों की तलाश कर रही है। आरोप है कि मंगलवार को दोल के दिन कुछ लोगों ने नशे की हालत में इलाके में आकर गालीगलौज करना शुरू कर दिया। यह देख जन्मेजय के बेटे जगदीश व समीरन ने उनका इसदिन भी प्रतिवाद तो अभियुक्तों ने उन्हें पीट दिया।