
कोलकाता : एसएससी भर्ती घोटाले में राज्य के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अभिनेत्री-मॉडल अर्पिता मुखर्जी की ईडी द्वारा गिरफ्तारी के बाद सोमवार को फिर से बैंकशॉल कोर्ट में पेश किया गया। ईडी के अधिकारी अर्पिता मुखर्जी की हिरासत की मांग करेंगे। बता दें कि शनिवार को अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार करने के बाद ईडी ने कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने एक दिन की हिरासत का निर्देश दिया था, जिसके बाद आज फिर ईडी के अधिकारी ने उन्हें कोर्ट में पेश किया।