
कोलकाता : अर्पिता मुखर्जी और पार्थ चटर्जी के रिश्ते को लेकर किये गये सवाल पर तृणमूल के नेता बिफर जा रहे हैं। एक दिन पहले सांसद देव ने उन पर किये सवाल पर तल्खी दिखायी थी, शनिवार को तृणमूल की ही सांसद शताब्दी रॉय नाराज हो गयीं। दरअसल शताब्दी शनिवार को अपने लोकसभा केंद्र बीरभूम पहुंची थीं। वहां पत्रकारों ने शताब्दी से अर्पिता मुखर्जी को लेकर सवाल किया जिस पर शताब्दी ने हंसते हुए कहा कि न मैं अर्पिता की बुआ हूं, न ही उसकी मौसी हूं, न ही मेरी रिश्तेदार है, उसे लेकर मैं क्या कह सकती हूं। यहां तक कि पार्थ चटर्जी पर किये गये सवाल से भी शताब्दी ने किनारा कर दिया। शताब्दी ने कहा कि पार्टी को जो बोलना है बोलेगी। मैं पार्टी से ऊपर नहीं हूं। शताब्दी ने दोनों से जुड़े किसी भी सवाल का जवाब देने से मना कर दिया।