
कोलकाताः ईडी पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी को जोका ईएसआई अस्पताल ले गई। लेकिन जब मेडिकल जांच के लिए अस्पताल (जोका ईएसआई अस्पताल) लाया गया, तो देखा गया कि अर्पिता मुखर्जी कार में बैठी हैं और रो रही थी। यह नजारा कार के बाहर से साफ नजर आ रहा था। वह कार से बाहर नहीं निकलना चाह रही थी, उसे व्यावहारिक रूप से मजबूर किया गया। लेकिन नीचे उतरने के बाद भी वह जमीन पर बैठ कर रोती रही। उसके बाद ईडी और अस्पताल के अधिकारी उसे अंदर खींच कर ले गये। अब इतने ड्रामा के बाद लोगों की नजर टिकी थी पार्थ चटर्जी पर लेकिन जहां कल उन्होंने लोगों से ताव में कहा था कि मैं क्यों मंत्री पद छोड़ुं। आज वे बिलकुल चुप थे।