
बशीरहाट : पूर्व मिदनापुर के भूपतिनगर की तरह ही मंगलवार की दोपहर बशीरहाट के पीफा ग्राम निवासी रविउल इस्लाम के घर में भी तेज विस्फोट से पूरा इलाका कांप उठा। विस्फोट में रविउल का बेटा बाकिबुल (11) व पत्नी फुलिया खातून गंभीर रूप से घायल हो गयी। उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से परिवार के अन्य सदस्यों ने अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि पेशे से ड्राइवर रविउल उस समय घर पर नहीं था। उस समय फुलिया व उसका बेटा ही घर पर थे। पड़ोसियों ने घटना को लेकर पुलिस को बताया कि यह विस्फोट इतना तीव्र था कि जैसे कोई शक्तिशाली बम फटा हो। विस्फोट रविउल के घर की रसोई में हुआ। यही कारण है कि परिवारवालों का कहना है कि गैस सिलेंडर फटने से यह आग लगी थी। विस्तृत खबर के लिए पढ़े कल का सन्मार्ग।