
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाताः ऑल बंगाल बस मिनी बस समन्वय समिति के महासचिव राहुल चटर्जी ने एक पत्र लिखकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से ट्रैफिक जुर्माने को लेकर ठोस हल निकालने की अपील की है। बस संगठन का कहना है कि ट्रैफिक जुर्माने के नाम पर हावड़ा से लेकर कोलकाता में बसों पर मनमाने तरीके से जुर्माने लगाए जा रहे हैं। उन्होंने पत्र लिखकर यातायात व्यवसाय की परिचालन व्यवहार्यता को कठिन बना देने वाले यातायात जुर्माना के मुद्दों को हल करने के लिए सीएम से हस्तक्षेप की मांग की है, साथ ही पुलिस द्वारा नो पार्किंग, रश ड्राइविंग के नाम पर भारी जुर्माने की परेशानी को सीएम से अवगत कराया है। राहुल चटर्जी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि प्रतिदिन वसूले जाने वाले जुर्माने की राशि अब बस और मिनी बस की आय से अधिक है। यदि इस तरह की लापरवाही से जुर्माने की वसूली जारी रहती है, तो बस परिचालन नहीं हो सकेगा। परिवहन विभाग ने आश्वासन दिया था कि यात्री परिवहन वाहनों पर इस तरह का अनुचित जुर्माना नहीं लगाया जाएगा। दुर्भाग्य से जुर्माने की राशि में जबरदस्त वृद्धि हुई है। राहुल चटर्जी ने कहा कि बस संगठन की ओर से हम सीएम से अनुरोध करते हैं कि मनमाने ढंग से जुर्माना लगाने को तुरंत रोकें।