ब्रेकिंग : पूजा के पहले ही 10500 प्राइमरी शिक्षकों की नियुक्ति

मुख्यमंत्री ने की थी घोषणा
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाताः राज्य में दुर्गापूजा के पहले ही 10,500 प्राइमरी शिक्षकों की नियुक्ति हो जाएगी। इसकी घोषणा डॉ. मानिक भट्टाचार्य, अध्यक्ष, पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ प्राइमरी एजुकेशन ने की। साल्टलेक में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि पूजा के पहले ही टेट के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। दरअसल सोमवार को राज्य के शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव ने एक बैठक की थी। इसके बाद ही यह निर्णय किया गया है। दरअसल चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वादा किया था कि पूजा से पहले प्राइमरी शिक्षकों नियु‌‌क्ति हो जाएगी। इस बार प्राथमिक शिक्षा मंडल ने उस वादे को पूरा करने की दिशा में एक कदम उठाया है। बोर्ड अध्यक्ष ने शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव के साथ बैठक की थी। डॉ. मानिक भट्टाचार्य ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हम पुष्टि कर रहे हैं कि भर्ती प्रक्रिया पूजा से पहले, यानी अक्टूबर की शुरुआत, सितंबर के अंत तक माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूरी हो जाएगी। चुनाव से पहले 5658 लोगों को नियुक्ति पत्र दिए गए थे, जिनमें से 5148 लोगों ने कार्यभार ग्रहण किया है। इसके अलावा जिन 10,500 लोगों को नौकरी दी जाएगी, उनके लिए काउंसिलिंग की घोषणा अगले मंगलवार को प्राथमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि काउंसलिंग पूरी होने के बाद उनके जिले के आधार पर शेड्यूल तैयार कर उन्हें ज्वाइनिंग लेटर सौंपा जाएगा। यह भर्ती उन 31,500 में से की जा रही है, जिन्होंने 2014 में टेट परीक्षा पास की थी जिन्होंने प्रशिक्षण लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस साल की टेट परीक्षा के परिणाम पूजा से पहले जारी किए जाएंगे। इस साल जनवरी में 2.5 लाख लोग परीक्षा में बैठे थे। हालांकि, परिणाम आने से पहले परीक्षा का उत्तर वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा, ताकि बोर्ड की पारदर्शिता का पता चल सके। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. मानिक भट्टाचार्य ने कहा कि यह प्राथमिक शिक्षा बोर्ड में एक नया व अतिरिक्त प्रयास है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

बीच हवा में फ्लाइट का गेट खोलने लगा शख्स, रोकने पर केबिन क्रू से की बदतमीजी

नई दिल्ली : त्रिपुरा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक यात्री लैंडिग से पहले ही फ्लाइट का गेट खोलने आगे पढ़ें »

कनाडा को कारोबारी आनंद महिंद्रा ने दिया झटका, इस कंपनी को किया बंद

नई दिल्ली: भारत और कनाडा के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। इससे पहले भारत ने कनाडा के लोगों के लिए वीजा पर भी रोक आगे पढ़ें »

ऊपर