
कोलकाता: आसनसोल जेल से निकालकर बिधाननगर स्थित एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी के लिए अनुव्रत मंडल को कोलकाता ले जाया गया। इस दौरान अनुव्रत मंडल ने पत्रकारों से बात करते हुए उम्मीद जताई कि वे भी जल्द रिहा हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि जेल में आने वाला कोई भी व्यक्ति जेल में ही नहीं रहता। उसकी रिहाई होती है तो उनकी भी रिहाई होगी।