ईडी के शिकंजे में फंसे अनुब्रत, इमरजेंसी में बुलाया गया सुकन्या को

अनुब्रत के पास दो विकल्प या तो बेटी को बचाएं या सच बताएं
11 दिनों की ईडी हिरासत में भेजे गये अनुब्रत
11 दिनों में 12 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता/ नयी दिल्ली : ईडी के शिकंजे में अनुब्रत मंडल पूरी तरह फंस गये हैं। ईडी की टीम ने उनके पास बस दो ही विकल्प छोड़ा है। एक में उन्हें अपनी बेटी को बचना है तो दूसरा विकल्प यह है कि उन्हें मवेशी तस्करी मामले में पूछताछ में सहयोग करना है। ईडी की टीम को पता चला है कि उनकी बेटी उनकी कमजोरी है। इसलिए अब इमरजेंसी में उनकी बेटी सुकन्या को तलब किया गया है। ऐसे में ईडी ने उन्हें साफ शब्दों में बोल दिया है कि अगर वे सच नहीं बताएंगे तो उनके सगे संबंधियों के खिलाफ भी एक्शन होगा। इधर, शुक्रवार को उन्हें दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। यहां ईडी के वकील ने जज से अपील की उन्हें फिर से ईडी हिरासत में भेजा जाए क्योंकि उनसे अभी और पूछताछ करनी है। इसके लिए ईडी के वकील ने 11 दिनों की मोहलत मांगी थी, जिसे कोर्ट की ओर दे दिया गया। ईडी सूत्रों के मुताबिक मवेशी तस्करी का रुपया कहां गया ? इस बारे में अभी तक सच नहीं बता रहे हैं अनुब्रत। सिर्फ टाल मटोल का रवैया अपना रहे हैं। इसी बारे में ईडी की टीम को जानना है। तीन दिनों की ईडी हिरासत में अपने ऊपर लगे आरोपों से किनारा कर रहे हैं। कई सवालों पर वे चुप्पी साधे हुए है।
सुकन्या को साथ बिठाकर ईडी करेगी पूछताछ
अनुब्रत की बेटी सुकन्या से पहले भी ईडी की टीम ने पूछताछ की थी। उस दौरान उनका कहना था कि उनके पिता को इस बारे में जानकारी हो सकती है, उन्हें कुछ भी नहीं पता। उनकी कंपनी के लिए कैपिटल कहां से आया और इसका लाभ कहां गया? इन सब सवालों के जवाब सुकन्या नहीं दे पायी थी और कहा था कि उनके पिता इस बारे में जानते हैं, वही जानकारी दे पाएंगे। ऐसे में ईडी की टीम दोनों को आमने – सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है। इधर ईडी सूत्रों की माने तो इन 11 दिनों की हिरासत में 12 लोगों को पूछताछ के लिए तलब किया गया है। इन सबको अनुब्रत के साथ बैठाकर पूछताछ की जा सकती है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

मालदह में अवैध हथियार की तस्करी के आरोप में 1 गिरफ्तार

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : मालदह के वैष्णवनगर थाना इलाके में अवैध हथियार की तस्करी के आरोप में बंगाल एसटीएफ ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आगे पढ़ें »

कम नींद के दुष्प्रभाव, अच्छी नींद के फायदे, जानें नींद से संबंधित सारी बातें

कोलकाता : भरपूर नींद हमारे लिए बहुत जरूरी है। इससे कई तरह की बीमारियां दूर होती हैं। अच्छी और गहरी नींद के बाद आप काफी आगे पढ़ें »

ऊपर