
कोलकाता: बेटी सुकन्या मंडल के नौकरी-विवाद पर अनुव्रत मंडल ने पहली बार मुंह खोला है। उन्होंने कहा को सुकन्या ने टेट पास की है। ऐसा दावा बीरभूम जिला तृणमूल अध्यक्ष ने गुरुवार को किया। उन्होंने कहा, ‘मेरी बेटी ने सारी परीक्षाएं पास की है। प्रमाण पत्र भी है। अलीपुर कमांड अस्पताल जाते समय उन्होंने एक टीवी चैनल से कहा, ”अब अदालत को जो समझना होगा वही समझेंगे।” इसके साथ ही उन्होंने कहा की लड़की को नहीं बुलाया गया है। महज दस्तावेज जमा करने को कहा गया है।”