
घोला : पानीहाटी के बिलकांदा में रविवार की रात पूर्व पंचायत प्रधान रॉबिन गांगुली के कम्युनिटी हॉल सहित इलाके की कई दुकानों में समाजविरोधियों ने तोड़फोड़ मचाई । घटना को केंद्र कर इलाके में भारी तनाव फैल गया । आरोप है कि वसूली नहीं देने के कारण समाज विरोधियों ने ऐसा किया है। घटना के विरोध में सोमवार को अंचल के व्यवसाई वर्ग ने इलाके में रोष भी प्रकट किया। वहीं मिली शिकायत के आधार पर घोला थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की है।