
दक्षिण 24 परगना : काशीपुर थाने की पुलिस ने हाथीशाला में तोड़फोड़ के मामले में एक और आईएसएफ नेता को गिरफ्तार किया है। उसका नाम शेख फिरोज है। वह भांगड़ के पानाकुकुर का रहने वाला है। पुलिस ने उसे सोमवार की शाम को भांगड़ के विजयगंज बाजार से गिरफ्तार किया था। काशीपुर थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर केएलसी थाने को सौंप दिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार इलाके में अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस की पिकेट तैनात की गई है।