दमदम से रूबी तक ऑरेंज लाइन मेट्रो के नए किराए की घोषणा

दक्षिणेश्वर से रूबी मेट्रो परिसेवा जल्द
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो रेलवे का और विस्तार हो रहा है। दक्षिणेश्वर से रूबी मेट्रो सेवा जल्द शुरू हो रही है। मेट्रो रेल महाप्रबंधक (जीएम) पी उदय कुमार रेड्डी ने शनिवार को मेट्रो रेल भवन में एक संवाददाता सम्मेलन में नए रूट के किराए की घोषणा की। उन्होंने कोलकाता मेट्रो से होने वाली आय का हिसाब भी दिया। जीएम का दावा है कि हाल में इसमें काफी इजाफा हुआ है। उन्हें उम्मीद है कि अगर दक्षिणेश्वर से कवि सुभाष होते हुए सीधे हेमंत मुखोपाध्याय या रूबी मोड़ तक मेट्रो खोल दी जाए तो यात्रियों की संख्या और आय में इजाफा होगा। इस समय से अधिकारी नए स्टेशनों की साज-सज्जा पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि रेलवे बोर्ड ने यात्रियों की निर्बाध यात्रा के लिए ब्लू लाइन से ऑरेंज लाइन तक सिंगल टिकट सिस्टम को मंजूरी दे दी है और इस सेगमेंट का किराया और निर्बाध सिंगल टिकट यात्रा किफायती रेंज के तहत होगी। ग्रीन लाइन में क्यूआर आधारित यात्रा टिकट पहले ही शुरू किए जा चुके हैं, जिसे यात्रियों से जबरदस्त सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। यह सुविधा जल्द ही उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर (ब्लू लाइन) में उपलब्ध होगी। उन्होंने इस दिन इस मार्ग के किराए की घोषणा की। किराये की सूची इस प्रकार है : दक्षिणेश्वर-दमदम से हेमंत मुखोपाध्याय या रूबी तक का किराया – 45 रुपये (अधिकतम), चांदनी-एस्प्लेनेड-पार्क स्ट्रीट-कालीघाट से हेमंत मुखर्जी या रूबी तक का किराया – 40 रुपये, महानायक उत्तम कुमार (टालीगंज) से हेमंत मुखोपाध्याय या रूबी तक का किराया – 35 रुपये एवं कवि सुभाष से हेमंत मुखोपाध्याय या रूबी तक का किराया 20 रुपये है। गौरतलब है कि कवि सुभाष या न्यू गरिया कनेक्टिंग स्टेशन हैं। जीएम ने कहा कि मेट्रो लाइन में मुख्य रूप से डालियान रेक रूबी तक चलेगी, जो बिल्कुल नये हैं। कुल 7 डालियान रेक वर्तमान में अन्य मेट्रो मार्गों पर चल रहे हैं। अन्य 14 यात्राएं नए रूटों पर शुरू होंगी। वित्तीय वर्ष 2022-23 में कोलकाता ने 14.23 किमी मेट्रो लाइन का विस्तार किया है, जो कि 1984 के बाद यानी कोलकाता में मेट्रो यात्रा के समय से सबसे अधिक है तथा वित्तीय वर्ष 2021-22 की तुलना में यात्रियों की संख्या में 130.58 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो मेट्रो के लिए बहुत अच्छी खबर है। इस मौके पर मेट्रो के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा, एच. एन. जायसवाल व अन्य लोग मौजूद थे।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

दूसरे चरण में भी बंगाल विरोधियों को लगेगा झटका: अभिषेक बनर्जी

सिलीगुड़ीः तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को सिलीगुड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले चरण के बाद दूसरे आगे पढ़ें »

ऊपर