
नादिया : नदिया जिले का पलाशीपाड़ा आज सुबह बम के धमाके से दहल उठा।आम लोग डर के मारे भाग रहे थे। स्थानीय लोगों का दावा है कि पलाशीपारा थाने के धवापाड़ा इलाके में दो परिवारों के युवक-युवती के बीच हुए प्यार से नाराज परिवारों ने जमकर ताडंव मचाया। दोनों परिवार के लोगों ने एक दूसरे के घर के पास जमकर बम फोड़ें। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।