
इस्लामपुर : शौचालय का गड्ढा खोदने के दौरान प्राचीन काल के मुद्राए बरामद किए गए। घटना उत्तर दिनाजपुर के इस्लामपुर थानांतर्गत बसतपुर इलाके की है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार बसतपुर निवासी मो. आलम नामक एक व्यक्ति के घर में शोचालय के टैंक के लिए गड्ढा खोदा जा रहा था। खुदाई के दौरान एक हांडी निकल आया। मिट्टी के हांडी को तोड़ने पर उसके अंदर से प्राचीन काल के मुद्राएं मिले। उक्त सिक्के देखने के लिए इलाके में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी। स्थानीय लोगों के अनुसार काफी पुराना तांबे का सिक्का मिला है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सिक्कों को जब्त कर लिया।