मालदह रेलवे स्टेशन पर एक ऐसी घटना घटी, जिससे यात्री…

मालदहः पश्चिम बंगाल के मालदह रेलवे स्टेशन पर एक ऐसी घटना घटी, जिससे यात्री सबक ले सकते हैं। 40 साल का शख्स शिवशंकर धीमी गति से चलती वंदे भारत ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे था। इस दौरान पैर फिसलने से वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गया। हालांकि, ट्रेन की स्पीड हल्की होने की वजह से उसकी जान बच गई है। रेलवे कर्मचारियों और अन्य यात्रियों की मदद से ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंसे व्यक्ति को बचा लिया गया। लोगों ने उसका हाथ पकड़कर रखा और ट्रेन के गुजरने पर उसे प्लेटफॉर्म के करीब खींच लिया। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ। घटना के बाद ट्रेन कुछ देर के लिए रुकी भी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, व्यक्ति सुरक्षित है और उसे कोई चोट नहीं आई है।

सेल्फी लेने के चक्कर में वंदे भारत में फंसा शख्स

हाल ही में आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी से वंदे भारत ट्रेन का एक ऐसा मामला सामने आया था, जहां  एक शख्स सेल्फी लेने के लिए वंदे भारत ट्रेन के कोच में सवार हो गया। ट्रेन में चढ़ने ही उसने एक के बाद एक कई सेल्फी क्लिक कीं लेकिन ट्रेन चलने से पहले जैसे ही वह उतरने लगा तो अचानक ट्रेन के दरवाजे बंद हो गए और वह ट्रेन के अंदर ही फंस गया। इसके बाद उसे ट्रेन में 200 किलोमीटर तक का सफर करना पड़ा।

टीसी ने वसूला विशाखापट्टनम तक का किराया

दरवाजे बंद होने के बाद उसने टिकट चेकर से दरवाजा खोलने की मिन्नत की, लेकिन टीसी ने इसमें असमर्थता जाहिर कर दी। इसके बाद वह ट्रेन में सवार होकर 190.6 किलोमीटर दूर विशाखापत्तनम तक गया और वहां से किसी तरह वपास लौटा। टीसी ने उससे विशाखापत्तनम तक का किराया लिया और वहां उसे ट्रेन से उतार दिया।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

न्यू शो अलर्ट : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने जारी किया अपने हाई-ऑक्टेन आगामी ड्रामा – ‘दबंगी – मुलगी आई रे आई’ का प्रोमो

मुंबई : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन अपनी ताजातरीन फिक्शन पेशकश, दबंगी - मुलगी आई रे आई में दर्शकों को साहसी और निडर आर्या से मिलाने के आगे पढ़ें »

ऊपर