बर्फ कारखाने से अमोनिया गैस का रिसाव, दो बीमार

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : शुक्रवार की शाम काकद्वीप स्थित एक बर्फ कारखाने में अमोनिया गैस का रिसाव हो गया। अमोनिया गैस के रिसाव होने के कारम कारखाने में मौजूद दो लोग बीमार पड़ गए। उन्हें उद्धार कर अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल के दो इंजनों ने कारखाने में पानी का छिड़काव कर गैस के प्रभाव को कम करने की कोशिश की। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की साम अचानक कारखाने के गैस पाइपलाइन से अमिया गैस का रिसाव होने लगा। गैस रिसाव की खबर मिलते ही सभी कर्मचारी बाहर निकल आए। हालांकि दो लोग बीमार पड़ गए जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। देर राथ तक स्थिति पर काबू पा लिया गया था। यहां उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले कमालगाछी के एक कोल्ड ड्रिंक कारखाने में अमोनिया गैस का रिसाव होने से इलाके में आतंक फैल गया था।

शेयर करें

मुख्य समाचार

नहीं चाहते रात में बार-बार टूटे आपकी नींद, तो आज से ही खाना शुरू करें ये फूड

कोलकाता : दुनिया में ऐसा शायद ही कोई हो, जो हर दिन नई चुनौतियों का सामना ना करते है। इससे शरीर की एनर्जी लेवल कम आगे पढ़ें »

ईडी आ रही है, भाग जाओ, अयन को भेजा गया था मैसेज, ईडी का खुलासा

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : ईडी की टीम कभी भी तुम तक पहुंच सकती है, भाग जाओ, यह मैसेज शांतनु बनर्जी के करीबी अयन शील को दिया आगे पढ़ें »

ऊपर