ज़ोन की ज़िम्मेदारी से हटाए गए अमिताभ चक्रवर्ती

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : प्रदेश भाजपा के सांगठनिक महासचिव अमिताभ चक्रवर्ती को ज़ोन की ज़िम्मेदारी से हटा दिया गया है।वह नॉर्थ बंगाल के ज़ोनल इंचार्ज थे और इसके अलावा हावड़ा, हुगली, राढ़ बंग और मिदनापुर ज़ोन का भी काम देखते थे। हालांकि अब बताया जा रहा है कि अमिताभ चक्रवर्ती की जगह सीधे तौर पर सुनील बंसल यह काम देखेंगे।यहां उल्लेखनीय है कि अमिताभ चक्रवर्ती को लेकर पार्टी के एक वर्ग में पिछले कुछ समय से काफ़ी रोष है।इसे लेकर भाजपा के विक्षुब्ध समसूर रहमान ने कहा कि अमिताभ चक्रवर्ती को पूरी तरह ज़िम्मेदारी से हटाना चाहिए था क्योंकि वह पार्टी को नुक़सान पहुँचा रहे हैं। उनके कुछ समर्थक मिलकर पार्टी को ख़त्म कर रहे हैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

‘8 महीने से गुफा में हूं, जीवनकाल में शायद ही फैसला देख पाऊं’

अदालत में पार्थ ने कहा नियुक्त‌ि घोटाले के एक मामले में सभी अभियुक्तों को 30 मार्च तक जेल हिरासत सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : गुरुवार को अलीपुर कोर्ट स्थित आगे पढ़ें »

ब्यूटीफुल दिखना हुआ आसान, सिर्फ एक चम्मच सौंफ चेहरे पर लगाएं, फिर देखें कमाल!

कोलकाता : सौंफ एक ऐसा मसाला है जोकि आपको हर भारतीय किचन में आसानी से देखने को मिल जाता है। आमतौर पर सौंफ की मदद आगे पढ़ें »

ऊपर