
कोलकाता : 25वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद (ईजेडसी) की बैठक में शामिल होने नवान्न आये केंद्रीय गृह सचिव अमित शाह की मेजबानी में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 56 तरीके का पकवान तैयार करवाया था। नवान्न सूत्रों की माने तो अमित शाह के लिए विशेष तौर पर मेनू बनाया गया था जिसमें बंगाली-गुजराती आइटम से उनकी थाली सजायी गयी थी। विस्तृत खबर के लिए पढ़े कल का सन्मार्ग।