
कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पश्चिम बंगाल आने की चर्चा फिलहाल जोर पकड़ रही है। पार्टी के नेता अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं, लेकिन चर्चा है कि पहाड़ की परिस्थितियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सितम्बर महीने में उत्तर बंगाल के दौरे पर आ सकते हैं। कुछ समय पहले भाजपा सांसद राजू बिष्ट समेत अन्य भाजपा नेताओं ने पहाड़ के स्थायी राजनीतिक समाधान को लेकर अमित शाह से मुलाकात की थी। ऐसे में प्रदेश नेतृत्व की मांग को ध्यान में रखते हुए संभवतः अमित शाह सितम्बर महीने में पहाड़ दौरे पर आ सकते हैं।