
कोलकाता : विवादित बयान देने के आरोप में भाजपा की बहिष्कृत नेता नुपूर शर्मा को अब अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाने की पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है। नुपूर को पुलिस ने 25 जून को पूछताछ के लिए तलह किया है। उन्हें ईमेल और पोस्ट के लिए पुलिस ने नोटिस भेजा है। पुलिस के अनुसार नुपूर के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए,298ए,298 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यहां उल्लेखनीय है कि इससे पहले नारकेलडांगा थाना की पुलिस ने नुपूर को पूछताछ के लिए तलब किया था। नुपूर ने पुलिस को ईमेल कर 4 सप्ताह का समय मांगा है। नुपूर ने पुलिस को कहा था कि उन्हें कई धमरकी मिल रही है। ऐसे में सुरक्षा कारणों से वह कोलकाता नहीं आ सकती है। इस बीच अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाने की पुलिस ने उन्हें तलब किया है। अब देखना है कि वह इस बार भी आती है या नहीं।