गाय को बचाने के चक्कर में एम्बुलेंस पलटी, 2 घायल

खड़गपुर: पश्चिम मिदनापुर जिले के डेबरा थाना इलाके में एनएच 6 पर शनिवार की दोपहर के समय एक गाय को बचाने के चक्कर में रोगी को ले जा रही एक एम्बुलेंस पलट गयी। जिसके कारण एम्बुलेंस के चालक के अलावा एम्बुलेंस में सवार रोगी के दो परिजन घायल हो गये। उनलोगों को अस्पताल में भरती कराया गया है। उसके अलावा गाय की मौत हो गई। सूत्रों से घटना के बारे में जानकारी मिली कि खड़गपुर नगरपालिका का एक एंबुलेंस शनिवार की दोपहर के समय एक रोगी को लेकर खड़गपुर से कोलकाता जा रहा था। एम्बुलेंस में रोगी के 3 परिजन भी थे। रास्ते में डेबरा थाना इलाके के डेबरा बाजार से कुछ दूरी पर एम्बुलेंस के सामने अचानक एक गाय आ गयी। जिसे बचाने के क्रम में एम्बुलेंस के चालक ने गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया जिससे एम्बुलेंस उस गाय को धक्का मारने के बाद सड़क पर पलट गयी। बताया जाता है कि एम्बुलेंस की गति काफी तेज होने के कारण वह पलटते हुये पहले लेन से दूसरी ओर से अखिरी लेन में पहुंच गयी। दुर्घटना के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पर पहुंच गई और दुर्घटनाग्रस्त एम्बुलेंस को अपने कब्जे में ले लिया।

शेयर करें

मुख्य समाचार

अदालत ने सुदीप्त के पत्र को भेजा CBI जांच के लिए

शुभेंदु का आरोप है कि जबरन लिखवाया गया था पत्र सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : सारधा चिटफंड के प्रमुख सुदीप्त सेन के लिखे गए पत्र को अदालत ने आगे पढ़ें »

Summer Care : बस एक आम दूर करेगा आपके चेहरे का धाग

कोलकाता : आम एक सीजनल फ्रूट है जोकि गर्मियों में पाया जाता है। मैंगो मैग्नीशियम, पोटैशियम, फोलेट, विटामिन A, C और E और डाइटरी फाइबर आगे पढ़ें »

ऊपर