
नैहाटी : शुक्रवार को नैहाटी के गौरीपुर स्थित एक गैर सरकारी नर्सिंग होम में मरीज की मौत को केंद्र कर तनाव फैल गया। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि इलाज में लापरवाही के कारण ही ऐसा हुआ है। उन्होंने नर्सिंग होम का लाइसेंस रद्द करने और अभियुक्त चिकित्सक की गिरफ्तारी की भी मांग की। मिली जानकारी के अनुसार भाटपाड़ा 13 नंबर वार्ड के आर्य समाज रोड के निवासी शिवमंडल जादव (72) को किडनी संबंधित बीमारी होने के कारण बुधवार को परिवारवाले इस नर्सिंग में होम ले आये। यहां मरीज को भर्ती कर लिया गया। परिवार का आरोप है कि नर्सिंग होम में किडनी विशेषज्ञ नहीं है इसकी जानकारी उन्हें नहीं दी गयी, साथ ही साधारण डॉक्टर के जरिये मरीज का इलाज किया जा रहा था। गुरुवार की रात इस कारण शिवमंडल की तबीयत काफी बिगड़ गयी तो उन्हें अन्य अस्पताल में रेफर कर दिया गया हालांकि अस्पताल ले जाने से पहले ही मरीज ने दम तोड़ दिया। इसको केंद्र कर ही इस दिन भी मरीज के परिजनों ने शव के साथ क्षोभ जताया। बाद में पुलिस वहां पहुंची और परिस्थितियों को संभाला।