
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : एसएससी के बाद अब कॉलेज सर्विस कमिशन में भी भ्रष्टाचार का आराेप है। वंचितों ने जांच कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को खुला पत्र लिखा है। आरोप है कि इसमें भी पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी का नाम है। उनके खिलाफ जांच की मांग की गयी है। नौकरी के दावेदारों का आरोप है कि पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी 2018 कॉलेज सेवा आयोग के माध्यम से हुए भ्रष्टाचार की जिम्मेदारी से नहीं बच सकते।