
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : दुर्गापूजा के दौरान महानगर के सभी बस्ती इलाकों में विशेष लाइटिंग किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में एमएमआईसी स्वप्न समाद्दार ने सभी बोरो के अध्यक्ष के साथ बैठक कर वार्ड स्तर पर बस्ती इलाकों को लाइटिंग से सजाने का निर्णय लिया है। दुर्गापूजा की चतुर्थी से ही सभी बस्ती इलाकों को रोशनी से सजा दिया जाएगा। यह सजावट विसर्जन तक रहेगी। स्वप्न समाद्दार ने कहा कि दुर्गापूजा के दौरान भारी संख्या में विदेशी सैलानियों के महानगर में आने की उम्मीद है। ऐसे में बस्ती अंचल को भी सजाने का निर्णय लिया गया है। इसी कड़ी में सभी बस्ती इलाकों को विशेष रोशनी से सजाया जाएगा।