गंगासागर मेले को लेकर सभी तैयारियां पूरी

Fallback Image
कोलकाता : दक्षिण 24 परगना जिले में रविवार से शुरू होने जा रहे वार्षिक गंगासागर मेले को लेकर शासन -प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। इस मेले में न केवल देश बल्कि विदेशों से भी कोने-कोने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगाने आते हैं। मकर संक्रांति पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां आस्था की डुबकी लगाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं। दूर दराज से आने वाले लोगों और बुर्जुगों के लिए अस्थायी शैल्टरों की व्यवस्था की गयी है। पूरे मेला ग्राउंड में ऊंचे ऊंचे निगरानी टावर बनाये गये हैं और बाबूघाट से लेकर सागरदीप तक 1100 सीसी कैमरे लगाये गये हैं। इसके अलावा हवा में ड्रोन की मदद से और पानी में तेज गति बोटों की मदद से कड़ी निगरानी व्यवस्था की गयी है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार पहली बार इस मेले में आने वाले तीर्थयात्रियों को राज्य सरकार की ओर से विशेष सर्टिफिकेट जारी किये जायेंगे। मेला ग्राउंड में एक हाईटेक मेगा कंट्रोल रूप भी बनाया गया है जहां 52 एलईडी टीवी और एक बड़ी एलईडी स्क्रीन भी लगायी गयी है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार दो हजार बसें, 32 छोटे जहाजों, 100 वाहनों, 21 जेट्टी और चार नौकाओं को गंगासागर मेले में तीर्थयात्रियों को लाने और वापस ले जाने के काम में लगायी जायेंगी। वाराणसी की तरह ही गंगासागर मेले में आरती के लिए विशेष इंतजाम किये गये हैं और एक विशेष मंच भी बनाया गया है।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

आसमान से बरसते अंगारों से परेशान पुलिस, अब आई ये खुशखबरी

कोलकाता : गर्मियों में ट्रैफिक पुलिस ही नहीं बल्कि सड़क पर प्रति घंटा ड्यूटी करने वाले थाने के पुलिसकर्मियों को भी ग्लूकोज, नमक और चीनी आगे पढ़ें »

Kolkata School Summer Vacation : गर्मी की छुट्टी में ऑनलाइन क्लासेस शुरू करना चाहते हैं स्कूल

कोलकाता : आसमान से गिरते आग को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने गर्मी की छुट्टी की तारीखों को आगे बढ़ा आगे पढ़ें »

ऊपर