आज खुले रहेंगे सभी सरकारी कार्यालय, आना होगा कर्मचारियों को वरना कटेगा वेतन

सरकारी कर्मचारियों के कई संगठनों ने कार्यालयों में बंद बुलाया है
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : केंद्र की दर पर डीए की माँग पर लंबे समय से सरकारी कर्मचारियाें के विभिन्न संगठन आंदोलन पर हैं। सीएम के द्वारा डीए पर दिये वक्तव्य के बाद भी आंदोलनकर्मी का धरना जारी रहा है और 10 मार्च को सरकारी कार्यालयों में बंद का आह्वान किया गया है। इस हड़ताल के आह्वान में जरूरी सेवाओं को बाहर रखा गया है। इसी बीच गुरुवार को नवान्न की तरफ़ जारी निर्देशिका में कहा गया है कि 10 मार्च यानी आज सभी सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे और कर्मचारियों को आना होगा। स्कूल, कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थान भी खुले रहेंगे। उस दिन किसी तरह कि पहले और दूसरे पहर की छुट्टी मंज़ूर नहीं होगी। नवान्न की तरफ़ जारी निर्देशिका के मुताबिक़ दस मार्च को कर्मचारियों की अनुपस्थिति को सेवा में ब्रेक माना जाएगा और कोई वेतन तब तक स्वीकार्य नहीं होगा जब तक कि ऐसी अनुपस्थिति को निम्नलिखित आधारों से पूरा नहीं किया जाता है इनमें शामिल हैं कर्मचारियों का अस्पताल में भर्ती होना, परिवार में शोक, 9 मार्च, 2023 से पहले जारी गंभीर बीमारी और अनुपस्थिति, कर्मचारी जो 9 मार्च, 2023 से पहले चाइल्ड केयर लीव, ​​मैटरनिटी लीव, ​​मेडिकल लीव और स्वीकृत अर्जित अवकाश पर थे।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

भीषण गर्मी से निपटने के लिए आयोग ने लाई ‘स्पेशल टास्क फोर्स’

नई दिल्ली: भीषण गर्मी और लू की लहर से निपटने के लिए चुनाव आयोग ने विशेष तैयारी की है। इसमें हर चरण के चुनाव के आगे पढ़ें »

ऊपर