
कोलकाता : डीए की माँग पर आंदोलन तेज हो गया है। सीएम के द्वारा डीए पर दिये वक्तव्य के बाद भी आंदोलनकर्मी का धरना जारी और 10 मार्च को बंद बुलाया है। इसी बीच नवान्न की तरफ़ जारी निर्देशिका में कहा गया है कि 10 मार्च को सभी सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे और कर्मचारियों को आना होगा। उस दिन किसी तरह कि पहले और दूसरे पहर की छुट्टी मंज़ूर नहीं होगी।