महानगर का पहला ग्रीन पुलिस स्टेशन बना अलीपुर पुलिस स्टेशन

साढ़े 3 लाख रुपये की लागत से लगाया गया 10 सोलर पैनल
फिलहाल 4.5 किलोवाट की बिजली का हो रहा उत्पादन
पायलट प्रोजेक्ट के तहत हुआ चालू, जल्द बाकी पुलिस स्टेशनों में लगाया जाएगा
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर का अलीपुर पुलिस स्टेशन शहर का पहला थाना है जो अब ग्रीन पुलिस स्टेशन के रूप में जाना जाएगा। कोलकाता पुलिस की ओर से अलीपुर पुलिस स्टेशन में 10 सोलर पैनल लगाए गए हैं। इन ग्रीन सोलर पैनल से 4.5 किलोवाट की बिजली बनेगी। इतनी बिजली से पुलिस स्टेशन में मौजूद सभी लाइट,पंखे, टीवी, कंप्यूटर चलेंगे। थाना के अलावा बगल के बैरक में भी सोलर पैनल से तैयार होने वाली बिजली से लाइटें जलेंगी। फिलहाल एयर कंडीशनर, हीटर और गीजर जैसे ज्यादा बिजली खपत वाले उपकरणों के लिए पुलिस स्टेशन सीईएससी की बिजली का इस्तेमाल कर रहा है।
कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अलीपुर पुलिस स्टेशन का औसतन हर महीने का बिजली बिल करीब 1.10 लाख रुपये था। कोलकता पुलिस ने लगभग सभी पुलिस स्टेशन के बिजली बिल के तौर पर हर महीने 1 करोड़ रुपये का भुगतान किया था। इन बिजली बिल ने वरिष्ठ अधिकारियों को वैकल्पिक रास्ते के बारे में सोचने के लिए मजबूर किया। इसके बाद कोलकाता पुलिस में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए अलीपुर पुलिस स्टेशन से पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई। अलीपुर पुलिस स्टेशन की छत पर 3.50 लाख रुपये की लागत से 10 सोलर पैनल लगाए गये हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि योजना के तहत चरणबद्ध तरीके से सोलर पैनल अन्य पुलिस स्टेशनों में भी लगाए जाएंगे। अभी तक अलीपुर पुलिस स्टेशन रोजाना सोलर पैनल से उत्पादन होने वाली बिजली का डेटाबेस तैयार कर रहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह पर्यावरण के प्रति छोटा सा कदम है। सोलर पैनल से उत्पादन होने वाली बिजली से बेसिक जरूरत वाले उपकरण चल रहे हैं। यहां उल्लेखनीय है कि कुछ महीने पहले कोलकाता पुलिस कमिश्नर सौमेन मित्रा ने शहर के सभी थाना प्रभारी को ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए कहा था।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Friday Mantra : शुक्रवार को करें ये उपाय, मां लक्ष्मी की कृपा से खुल जाएंगे बंद …

कोलकाता : शुक्रवार का दिन धन-वैभव की देवी मां लक्ष्मी की पूजा-अराधना का दिन होता है। इस दिन आप कुछ उपायों से मां लक्ष्मी को आगे पढ़ें »

ऊपर