
कोलकाता : एक बार फिर जेयू और सीयू के लिए गौरव क़ा दिन है। एनआईआरएफ 2022 रैंकिंग में क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान पर है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस ख़ुशी क़ो साझा किया। उन्होंने लिखा, एनआईआरएफ 2022 इंडिया रैंकिंग के अनुसार, जादवपुर विश्वविद्यालय और कलकत्ता विश्वविद्यालय देश के सभी राज्य सहायता प्राप्त विश्वविद्यालयों में प्रथम और दूसरे स्थान पर हैं। कॉलेजों में सेंट जेवियर्स देश में आठवां स्थान पर है। सीएम ने सभी अकादमिक फ़्रटर्निटी और स्टूडेंट्स को बधाई दी हैं। राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बासु ने भी इस उपलब्धि पर बधाई दी।
Proud that, according to NIRF 2022 India Ranking, Jadavpur University & Calcutta University are at first and second positions among all State aided Universities in India. Among colleges, St Xavier’s is 8th in the country. Congratulations to our academic fraternity & students.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) July 15, 2022