
रेलवे को मिला तवज्जो, यात्रियों की बढ़ीं आकांक्षाएं
कोलकाता : केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 में रेलवे के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। रेलवे के लिए इस बार 2.4 लाख करोड़ रुपये का बजट का प्रावधान किया गया है। यह 2013-14 बजट से करीब 9 गुना ज्यादा है। देश के हर तबके और हर जिले तक पहुंच बनाने वाली एक ही चीज है ट्रेन और सरकार की तरफ इस बार के बजट में रेलवे को बड़ा तवज्जो दिया गया है। रेलवे पिछले कुछ साल में बहुत तेजी से बदली है और इसे लगातार इम्प्रूव किया जा रहा है। भारतीय रेलवे ने पर्यटक मार्गों पर एक नयी डिजाइन वाली विस्टा डोम एलएचबी कोच को पेश करने की योजना बनाई है। इससे यात्रियों को यात्रा का शानदार अनुभव मिलेगा। देश में अब ट्रेन की स्पीड पर जोर दिया जा रहा है। बुलेट ट्रेन का काम चल रहा है, लेकिन अभी सरकार का ज्यादा जोर वंदे भारत को देश के हर प्रमुख रूट तक पहुंचाना है। इससे आम यात्रियों की आकांक्षाएं बढ़ गयी हैं। हावड़ा स्टेशन में सफर करनेवाले राजा मुखर्जी ने कहा कि रेलवे में कई परिवर्तन हुए हैं। सरकार जो भी कर रही है वह अपने देश के लोगों के लिए ही कर रही है। दिलीप श्रीवास्तव ने कहा कि रेलवे पिछले कुछ सालों से बदली है। अब हाई स्पीड की ट्रेनें आ गयी हैं। उससे तो लगता है कि रेलवे अब लेटलतीफी से आगे निकल गयी है। राकेश सिंह ने कहा कि रेलवे ने हाई स्पीड पर जोर दिया है, इसके तहत नार्थ ईस्ट के इलाकों को और भी कनेक्ट करने की जरूरत है।