परिवहन में राहत के बाद पहले वीकेंड पर शॉपिंग मॉल्स और मार्केट में होने लगी है भीड़

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : परिवहन में गत 1 जुलाई से कुछ सुधार होने और पाबंदियों में राहत मिलने के बाद शनिवार को पहला वीकेंड था। वीकेंड पर अधिकतर लोग शॉ​पिंग करने के लिए जाते हैं। अब पाबंदियों में कुछ ढील मिलने के बाद से टैक्सी, ऐप कैब, ऑटो आ​दि मिलने लगे हैं। हालांकि बसें कुछ कम जरूर हैं, लेकिन अब लोग स्वाभाविक स्थिति की ओर लौटना चाहते हैं। ऐसे में शनिवार को परिवहन में राहत के बाद पहले वीकेंड पर मार्केट और शॉपिंग मॉल्स में लोगों की भीड़ देखी गयी। भले ही पूरी तरह सामान्य स्थिति अभी नहीं हुई है, लेकिन स्थितियां जरूर स्वाभाविक की ओर लौटने की कोशिश में हैं।
बांग्लादेश बॉर्डर के खुलने का इंतजार कर रहे हैं न्यू मार्केट के दुकानदार
न्यू मार्केट में स्थानीय ग्राहक से अधिक बांग्लादेश के लोग आते हैं। यहां शनिवार को ग्राहकों की अच्छी भीड़ देखी गयी। हालांकि यहां के दुकानदार बांग्लादेश बॉर्डर के खुलने का इंतजार कर रहे हैं जो पिछले काफी समय से कोरोना के कारण बंद है। उदय शंकर लाल ने कहा, ‘हमारे यहां काफी संख्या में बांग्लादेश से ग्राहक आते हैं। उन पर ही मार्केट निर्भर करता है, ऐसे में अगर बांग्लादेश बॉर्डर खुल जाए तो यहां ग्राहकों का आना स्वाभाविक हो सकता है। स्थानीय ग्राहक काफी मॉल में जाते हैं जिस कारण हमारा मार्केट काफी हद तक बांग्लादेश के ग्राहकों पर निर्भर है।’ इसी तरह एक और दुकानदार विकास ने कहा कि लोग तो आ रहे हैं, लेकिन अब भी ट्रेनें और मेट्रो बंद हैं। निजी बसें भी ना के बराबर चल रही हैं जिस कारण पर्याप्त संख्या में ग्राहक नहीं आ पा रहे हैं।
लोकल ट्रेनें और मेट्रो का चलना है जरूरी
न्यू मार्केट ज्वाइंट ट्रेडर्स फेडरेशन के सचिव राजीव सिंह ने कहा, ‘कुछ सुधार हुआ है, लेकिन अब भी स्थिति पूरी तरह स्वाभाविक नहीं हुई है। जब तक लोकल ट्रेनें और मेट्रो नहीं चलतीं, तब तक स्थिति पूरी तरह स्वा​भाविक कैसे होगी।’
पिछले सप्ताह की तुलना में दुगुना हुआ फुटफॉल
ना केवल मार्केट बल्कि शॉपिंग मॉल्स में भी काफी संख्या में ग्राहक आने लगे हैं। एक्रोपॉलिस मॉल के जीएम के. विजयन ने कहा, ‘गत सप्ताह की तुलना में इस सप्ताह फुटफॉल लगभग दुगुना हो गया है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट खुलने के साथ – साथ ग्राहकों की संख्या भी बढ़ने लगी है। परिवहन पूरी तरह स्वाभाविक होने पर स्थितियां और स्वाभाविक होंगी। मॉल के फूड कोर्ट और अन्य दुकानों में भी ग्राहकों की भीड़ हो रही है।’
‘मॉल में 70% तक रिकवरी आ गयी है’
अम्बुजा नेवटिया ग्रुप के होलटाइम डायरेक्टर (मार्केटिंग एण्ड इवेंट्स) रमेश पाण्डेय ने कहा, ‘बिक्री बहुत अच्छी हो रही है। लगभग 70% तक रिकवरी हो गयी है, उम्मीद है कि अगस्त के अंत या सितम्बर महीने की शुरुआत तक 100% रिकवरी हो जाएगी।’ उन्होंने कहा, ‘चूंकि अब भी 50% क्षमता के साथ शॉपिंग मॉल्स चल रहे हैं, ऐसे में लोगों में भी थोड़ा संशय रहता है कि मॉल में उन्हें घुसने मिलेगा या नहीं। परिवहन पूरी तरह स्वाभाविक हो जाने पर स्थितियां पूरी तरह स्वाभाविक हो जाएंगी। एण्ड ऑफ सीजन सेल भी कई ब्रांड ने चालू कर दिये हैं, ऐसे में अब स्थिति स्वाभाविक होने की पूरी उम्मीद है।’
8 बजे तक समय होने से काफी राहत
साउथ सिटी ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट मन मोहन बागड़ी ने कहा, ‘शॉपिंग मॉल्स खुलने का समय 8 बजे तक होने से काफी राहत मिली है। पिछले शनिवार को जहां 10 हजार लोगों की भीड़ हुई थी, वहीं इस शनिवार को लगभग 18 हजार लोगों की भीड़ हुई। आगे परिवहन में जैसे सुधार होगा, उसी अनुसार भीड़ भी बढ़ने की उम्मीद है।’

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Maa Flyover Accident : मां फ्लाईओवर पर बड़ी दुर्घटना, अचानक बाइक चालक …

कोलकाता : मां फ्लाईओवर पर सुबह-सुबह बड़ी दुर्घटना हुई है। युवक एक बड़े खतरे से बाल-बाल बच गया। चीनी मांझा के कारण वह बाइक समेत आगे पढ़ें »

Asian Games 2023: यशस्वी जायसवाल ने T20 में बनाया नया रिकॉर्ड, 48 गेंदों में ठोका शतक

…ये डरे हुए हैं, इसलिए बोलने नहीं दिया जा रहा – अभिषेक

PM Modi ने छत्तीसगढ़ को दी 26 हजार करोड़ रुपये की सौगात

Asian Games 2023: सेमीफाइनल में भारतीय टीम की एंट्री, नेपाल को 23 रनों से हराया

बेमौसम बारिश में संक्रमण से हैं परेशान ? इन सस्ते घरेलू औषधी का करें सेवन

Kolkata Weather Update : अभी तक मानसून ने नहीं कहा ‘Good Bye’, इस दिन तक होगी बारिश

बच्चों में बढ़ रहे हैं डेंगू के मामले, एक महीने में 30 से 40 फीसदी अधिक हैं पीड़ित

किस्मत चमका देगा रात में खिलने वाला ये दुर्लभ फूल, देखने भर से पूरी होगी हर इच्छा

Tuesday Mantra : बजरंगबली को खुश करने के लिए मंगलवार के दिन करें ये खास उपाय

ऊपर