
कोलकाता : स्वास्थ्य साथी कार्ड पर महिला प्रधान की मौत के बाद अब पुरुष का नाम भी दिया जा सकता है। शनिवार को मासिक अधिवेशन में इस प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई है। मेयर परिषद की सदस्य मित्तल बनर्जी ने बताया कि स्वास्थ्य साथी कार्ड पर महिला प्रधान का नाम होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। ऐसे में अब किसी कारणवश महिला प्रधान की मौत हो जाती है तो उस जगह पर घर के सबसे बुर्जुग पुरुष यानी जिनकी उम्र सबसे अधिक हो उनका नाम दिया जा सकता है। इसके लिये स्वास्थ्य साथी कार्ड को बदलने की आवश्कता नहीं। नजदीकी निगम के बोरो ऑफिस में जाकर आवेदन करना होगा और नाम बदल दिया जाएगा। जिसके बाद से लोग आसानी से स्वास्थ्य साथी कार्ड का लाभ उठा सकते हैं।