
कोलकाताः इस वक्त की बउ़ी खबर आ रही है कि कोलकाता में कंटेनमेंट प्वाइंट के बाद अब बनेंगे माइक्रो कंटेनमेंट जोन। कोलकाता नगर निगम ने 23 जगहों को चिह्वित किया है। जल्द सीज होंगे सभी जोन। बोरो 9 में सबसे ज्यादा मामले पाये जा रह हैं। यानी सबसे ज्यादा केस आ रहे हैं चेतला, भवानीपुर और मोमिनपुर इलाके से।