शुभेंदु के बाद अब सुकांत ने दिसम्बर का डेडलाइन तय किया

Fallback Image

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : शुभेंदु अधिकारी व दिलीप घोष के बाद अब प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने दावा किया कि दिसम्बर महीने तक तृणमूल सरकार गिर जायेगी। इसके कारण की व्याख्या भी सुकांत मजूमदार ने की। मंगलवार को चुंचुड़ा में उन्होंने कहा, ‘एक-एक कर सब जेल चले जायेंगे तो सरकार गिरेगी ही।’ इस मुद्दे पर हमला बोलते हुए तृणमूल के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, ‘अगर ईडी-सीबीआई से सरकार बदल जाती तो राज्यपाल व मुख्यमंत्री जैसे पदों पर जांचकारी संस्थाओं के अधिकारी ही बैठाये जायें।’ मंगलवार को सुकांत मजूमदार चुंचुड़ा में मिठुन चक्रवर्ती के साथ पार्टी केे कार्यक्रम में गये थे। यहां उन्होंने कहा, ‘यह स्पष्ट है कि एक समय बाद गिने-चुने कुछ तृणमूल नेता व विशेषकर राज्य के मंत्री ही जेल के बाहर रहेंगे, बाकी सब जेल के अंदर रहेंगे। अगर सब मंत्री जेल में रहेंगे तो सरकार कैसे चलेगी ?’ उन्होंने कहा, ‘हमारा अनुमान है कि दिसम्बर के मध्य तक ही ऐसी परिस्थिति तैयार होगी। राज्य के अधिकतर मंत्री जेल में रहेंगे। अगर ऐसा हुआ तो निश्चित तौर पर इस सरकार का पतन होगा। ममता बनर्जी के अलावा इस सरकार को और कौन चलायेगा।’ इधर, कुणाल घोष ने कहा, ‘भाजपा में ही प्रतियोगिता चल रही है क्योंकि प्रदेश भाजपा के नेता अस्तित्व संकट से गुजर रहे हैं। मिठनु दा एक फिगर हैं, उन्हें फिर यहां भेजा गया है क्योंकि नेतृत्व समझ गया है कि बाकी नेता अयोग्य हैं।’

Visited 89 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

हावड़ा में रामनवमी शोभायात्रा के लिए कलकत्ता हाईकोर्ट ने दी अनुमति

कोलकाता : हावड़ा के रामनवमी शोभायात्रा को हाई कोर्ट से अनुमति मिल गई। जस्टिस जय सेनगुप्त ने सोमवार को सुनवायी के बाद आदेश दिया। इसके आगे पढ़ें »

पटना में दर्दनाक सड़क हादसा, ऑटो-JCB की टक्कर में 7 लोगों की मौत

पटना: आज सुबह पटना में एक दर्दनाक हादसा हो गया। मंगलवार (16 अप्रैल) सुबह सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति आगे पढ़ें »

ऊपर