शुभेंदु के बाद दिलीप और मिठुन ने भी कहा, ‘अल्पसंख्यक विरोधी नहीं है भाजपा’

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : राज्य में पंचायत चुनाव होने वाले हैं और अगले साल लोकसभा चुनाव भी है। ऐसे में भाजपा अभी से खुद को अल्पसंख्यक हितैषी साबित करने में जुट गयी है। एक तरफ विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि भाजपा अल्पसंख्यक विरोधी नहीं है, तो दूसरी तरफ उनके बाद अब मिठुन चक्रवर्ती और दिलीप घोष भी इस मुद्दे पर बयान दे रहे हैं और पार्टी को अल्पसंख्यक हितैषी साबित कर रहे हैं। शुक्रवार को त्रिपुरा जाने से पहले भाजपा नेता व अभिनेता मिठुन चक्रवर्ती से जब पूछा गया कि क्या पार्टी की नयी रणनीति के तहत अल्पसंख्यकों को अपनी ओर करने की कोशिश की जा रही है ? इसके जवाब में मिठुन चक्रवर्ती ने कहा, ‘क्यों इस तरह की बातें की जा रही हैं ? भाजपा कब अल्पसंख्यक विरोधी थी ? नरेटिव तैयार किया गया था कि भाजपा का मतलब ही अल्पसंख्यक विरोधी है। इसे मार्केट में फैलाया गया था, लेकिन भाजपा मुस्लिम विरोधी नहीं है। बंगाल के ‘हिन्दुस्तानी मुस्लिमों’ की बातें हम सोचते हैं और चाहते हैं कि पश्चिम बंगाल के मुस्लिम अच्छे से रहे।’ इससे पहले मॉर्निंग वॉक पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, ‘बंगाल के अल्पसंख्यक वंचित हैं, मोदी सरकार के पास रहने पर उन्हें आवश्यक सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा, ‘इस राज्य में 30% लोग अल्पसंख्यक हैं। यह सोचने की बात है कि स्वाधीनता के 75 वर्षों में उन्हें क्या मिला है। अगर ये 30% लोग पिछड़ जायेंगे तो राज्य का क्या होगा।’

शेयर करें

मुख्य समाचार

Lok Sabha Election 2024: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच 11 बजे तक जबरदस्त वोटिंग, जानें अन्य राज्यों का हाल

कूचबिहार: देशभर के 122 लोकसभा सीटों पर पहले चरण को लेकर वोट डाले जा रहे हैं। बंगाल में पहले चरण का मतदान तीन सीटों पर हो आगे पढ़ें »

गर्मी की छुट्टी में ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर सकते हैं स्कूल

कोलकाता : आसमान से गिरते आग को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने गर्मी की छुट्टी की तारीखों को आगे बढ़ा दिया आगे पढ़ें »

ऊपर