
कोलकाताः 36 साल के संघर्ष के बाद श्यामली घोष का सपना पूरा हुआ। हाई कोर्ट ने आदेश दिया है कि उन्हें उनकी करीब 26 साल की बकाया सैलरी का भुगतान किया जाए। उन्होंने कहा कि अदालत है, आज भी न्याय मिलता है और अदालत के कारण ही उन्हें यह सफलता मिली है। 36 साल पहले उन्होंने हाईकोर्ट में संघर्ष की शुरुआत की थी और आज 5 मई 2022 को उनके संघर्ष यात्रा की गाथा पूरी हो गई।